नगर निगम प्रशासन ने चंद्रभागा पुल तिराहे के एक छोर पर पसरे अतिक्रमण को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त किया। औचक कार्रवाई देख अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान दो खोखों को ध्वस्त किया गया। बृहस्पतिवार को नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम की एक टीम जेसीबी के साथ सफाई निरीक्षक धीरेंद्र सेमवाल के नेतृत्व में चंद्रभागा पुल तिराहे के समीप बस स्टैंड मार्ग पर पहुंची। इस दौरान यहां किनारों में लगे दो खोखों को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त किया गया। खोखे टूटते ही उनमें रखा सारा सामान सड़क पर आ गया। इससे थोड़ी देर के लिए यहां जाम भी लग गया। मगर, निगम कर्मियों ने जेसीबी की सहायता से तत्काल सड़क पर पसरे सामान को हटाया और यातायात को सुचारू रूप से चालू करवाया। सफाई निरीक्षक धीरेंद्र सेमवाल ने बताया कि इन अतिक्रमणकारियों को पूर्व में स्वयं कब्जा हटाने के लिए निर्देशित किया गया था। मगर अतिक्रमण नहीं हटाने पर निगम प्रशासन को कार्रवाई पड़नी।
चंद्रभागा पुल के पास खोखों पर गरजी जेसीबी